Pathaan 2nd Day Box Office Collection: शाहरुख की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 26 जनवरी पर कमाए इतने करोड़

किंग खान (King Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई और रिलीज होते ही फिल्म ने धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें से 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है. दुनियाभर में फिल्म पठान को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शाहरुख की फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं बात करें दूसरे दिन की तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, रात को 10 बजे तक फिल्म ने 31 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
#Pathaan at *national chains*… Day 2… Update: 10.10 pm.#PVR: 13.75 cr#INOX: 11.65 cr#Cinepolis 6.20 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2023
Total: ₹ 31.60 cr
UNSTOPPABLE.
Note: #Pathaan *entire Day 1* at *national chains* was ₹ 27.08 cr. pic.twitter.com/o0yb3MX7b7
आपको बता दें अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म पठान ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में लगभग 67-72 करोड़ रुपए के बीच में कमाई की है. लेकिन अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई की है, जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है.